ePaper

बाजपट्टी में युवक की संदिग्ध मौत, घर से आधा किमी दूर भूसा घर से शव बरामद

24 Jan, 2026 10:31 pm
विज्ञापन
बाजपट्टी में युवक की संदिग्ध मौत, घर से आधा किमी दूर भूसा घर से शव बरामद

थाना क्षेत्र के बनतारा गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है.

विज्ञापन

– थाना क्षेत्र के बनतारा गांव की घटना — मो साबिर का पुत्र था मृतक मो शाहबुद्दीन उर्फ काले, घटनास्थल के पास मृतक की बुलेट बाइक बरामद — एएसपी ने कहा- मृतक के चेहरे पर कुछ खून के धब्बे देखे गए हैं, सभी आवश्यक बिंदुओं पर की जा रही जांच बाजपट्टी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के बनतारा गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. शनिवार की सुबह भूसा घर से उसका शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान बनतारा गांव निवासी मो साबिर के पुत्र मो शाहबुद्दीन उर्फ काले (27 वर्ष) के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर सुबह थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल, पुअनि कुणाल कुमार, प्रपुअनि प्रमोद कुमार एवं सपुअनि प्रदीप साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. बाद में एएसपी सह पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी मौके पर पहुंंचकर जानकारी प्राप्त किया. एएसपी ने बताया कि मौत की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. मृतक के चेहरे पर कुछ खून के धब्बे देखे गए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम भी पहुंचकर घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किया है. उधर, पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल के पास से मृतक की बुलेट बाइक जब्त किया है. परिजनों के मुताबिक, शाहबुद्दीन उर्फ काले बीते शुक्रवार की रात 9:30 बजे बनतारा बाज़ार चौक पर ही था. इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा. — पत्नी को फोन पर कहा था- कंचनपुर में कर रहा रिपेयरिंग का काम पत्नी साहिस्ता खातून बताती है कि रात 11.00 बजे उसकी बात पति से हुई थी, जिसमें उसने कहा कि वह कंचनपुर में किसी के यहां रिपेयरिंग का काम कर रहा है. इसके बाद से वह फोन करती रही लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. वह अक्सर रात करीब 9:00 तक घर आ जाया करता था, लेकिन कल नहीं लौटा. काले की बनगांव बाजार में बिजली रिपेयरिंग की दुकान है. पिता एवं घर के सभी सदस्य सिसवा चले गए थे, जहां उसकी फुआ की मौत हो गयी थी. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. तीनों भाई बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं. घर में बीती रात केवल पत्नी और एक साल की एक बेटी थी. रात को घर नहीं लौटने से उसके चचेरे भाई उसकी तलाश कर रहे थे. इसी बीच उसके घर से आधा किलोमीटर दूर यासीन बखो के भूसा घर में उसके सोए होने की बात बतायी गयी. जब सभी वहां पहुंचे तो वह मृत पड़ा हुआ था और वहीं पास में ही उसकी बुलेट बाइक खड़ी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DIGVIJAY SINGH

लेखक के बारे में

By DIGVIJAY SINGH

DIGVIJAY SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें