मेजरगंज में पुलिस वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

लिस वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
मेजरगंज (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती सिजुआ गांव स्थित सैनिक रोड पर शुक्रवार के सुबह पुलिस वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान सिजुआ गांव निवासी सुशील कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गयी है. हादसे के वक्त सुशील अपने पिता रामपुकार महतो और मां सुनीता देवी के साथ एक ही बाइक पर सवार था. ग्रामीणों का कहना था कि तीनों वसंत पंचमी के मौके पर मढ़िया मठ(सोनबरसा) पर पूजन व जलाभिषेक के लिए जा रहा था. पुलिस वाहन की टक्कर में तीनों सड़क पर गिर पड़े, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस वाहन पर सभी जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुशील कुमार ने दम तोड़ दिया. वहीं, जख्मी पिता-माता का इलाज शहर के एक निजी हॉस्पिटल में जारी है, जहां मृतक के पिता की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर वरुण कुमार व अन्य जवान मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक स्तर पर बीडीओ चंदन कुमार मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, परंतु आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे. सूचना पर सदर एसडीओ आनंद कुमार, एसडीपीओ वन राजीव कुमार सिंह, रीगा सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सीओ विनीता, सहियारा, कन्हौली व सुप्पी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. ग्रामीणों ने पुलिस वाहन की लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन के कारण करीब तीन घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि एफएसएल की टीम मुजफ्फरपुर से पहुंच रही है. गहन जांच पड़ताल किया जाएगा तथा दोषी के विरुद्ध सख्त करवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




