चोरौत. थाना अंतर्गत सपहा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयीं. घायल महिला को परिवार के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जख्मी महिला की पहचान सपहा गांव के प्रयास राय की पत्नी सोनावरी देवी (47) के रुप में की गयी है. सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक डॉ मनोज कुमार अकेला ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार करने की बात कही. सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा महिला का बयान लेने की कार्रवाई की जा रही थी. बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी, रेफर चोरौत. चोरौत-मधवापुर पथ एनएच-227 में अरैला चौड़ में मधवापुर से चोरौत आ रही एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी चोरौत में भर्ती कराया गया. घायल युवक की पहचान भेमुआ गांव के अमरु हक के पुत्र मोहम्मद गुलाम अंसारी के रुप में की गयी है. सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक डॉक्टर मनोज कुमार अकेला ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

