16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रॉड से प्रहार कर महिला को किया जख्मी, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में भिट्ठा निवासी स्व करण चौधरी की पत्नी कालिंदी देवी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुपरी. थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में भिट्ठा निवासी स्व करण चौधरी की पत्नी कालिंदी देवी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय गांव निवासी उमेश चौधरी एवं मुकेश कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया हैं. प्राथमिकी में बताया गया है कि जब हम अपने दरवाजे पर बैठे थे. उसी समय नामजद व्यक्ति द्वारा लोहे का राॅड लेकर आया और गाली-गलौज करने लगा. गाली देने से मना करने पर लोहे के राॅड से प्रहार कर जख्मी कर दिया. वहीं, हाथ से सोने की चूड़ी छीन कर भाग गया. मारपीट मामले का फरार आरोपित गिरफ्तार सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात थाना क्षेत्र के विररख गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले में फरार आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि केस के अनुसंधानक प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार धनुषधारी पांडेय के पुत्र उमेश पांडेय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 330 बोतल देसी शराब व बाइक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने बुधवार की शाम प्रखंड कार्यालय के समीप एसएच 87 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 330 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक पर सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान थानांतर्गत करुणा गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी राम ईश्वर राम के पुत्र श्याम कुमार व लक्ष्मी राम के पुत्र आलोक राम के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में बरामद शराब व बीआर 30एएच 4547 नंबर की बाइक को जब्त कर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आपसी विवाद को लेकर मारपीट में किशोरी जख्मी, भर्ती चोरौत. थाना क्षेत्र के चोरौत पश्चिमी पंचायत के स्थानीय निवासी संतोष साह की 14 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी जख्मी हो गयी. परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी लाया, जहां उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी के साथ आए परिजनों ने बताया कि पूर्व के विवाद के कारण हुई मारपीट में जख्मी हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel