रीगा. थाना क्षेत्र की रीगा द्वितीय पंचायत अंतर्गत शेरवा टोला वार्ड नंबर 10 में गुरुवार की सुबह करेंट प्रवाहित जर्जर तार के गिर जाने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इस हादसे में स्थानीय निवासी सुनील मंडल की 36 वर्षीय पत्नी रिंकु देवी करेंट लगने से झुलस गयी. परिजन के द्वारा इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. गुस्साये लोगों ने सुबह नौ बजे बांस बल्ला लगाकर रीगा-मेजरगंज रोड जाम कर दिया. वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी किया. ग्रामीण मनीष कुमार मंडल, रामचंद्र मंडल, निकेश मंडल, राहुल कुमार, राकेश मंडल, लालबाबू मंडल, संजीव कुमार मंडल आदि ने कहा कि बिजली केबल बदलने के लिए वर्षों से पड़ा हुआ है, परंतु विभाग उस केबल को बदल नहीं रहा है. विभाग के अधिकारी फोन उठाना वाजिब नहीं समझते. बिजली की शिकायत किस से करें समझ में नहीं आता. करीब तीन घंटे बाद सूचना मिलने पर बीडीओ संजय पाठक पहुंंचकर समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. मुखिया प्रतिनिधि धीरज मंडल को बीडीओ ने आश्वासन दिया कि पुराने व जर्जर तार को बदलवाकर नया केबल लगाया जायेगा. जल्द ही लोगों की शिकायतों को दूर कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है