बथनाहा. थाना अंतर्गत पंथपाकड़ गांव में शनिवार की सुबह स्थानीय स्व अजीत शाही के आम के बगीचे में आम के पेड़ से लटके एक महिला के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पति से विवाद में महिला के द्वारा खुदकुशी करने की बात कही जा रही है. इसकी खबर पूरे इलाके में फैल गयी. देखते ही देखते घटनास्थल पर काफी भीड़ उमड़ गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. बाद में फंदे से लटकी महिला की पहचान पास के कमलदह पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी शिवशंकर पंडित की करीब 35 वर्षीया पत्नी अनीता देवी के रुप में की गयी. परिजनों को भी सूचना दी गयी, लेकिन कोई भी परिजन घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के मायके से उसका चाचा व चचेरे भाई समेत अन्य लोग रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने अपनी मौजूदगी में शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. — क्या है पूरा मामला
— बोले एसडीपीओ
प्रथमदृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. अनुसंधान में सही स्थिति का पता लग पायेगा. उसके आधार पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी.— राम कृष्णा, सदर एसडीपीओ-1.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है