रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के बघारी गांव निवासी छोटे ठाकुर की पत्नी सुरती देवी ने मारपीट कर जख्मी कर देने व घर में घुसकर लूटपाट व तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुये स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने अपने पटीदार रामश्रेष्ठ ठाकुर के पुत्र रामबाबू ठाकुर, रामबाबू ठाकुर की पत्नी गीता देवी, बेटी सोनी कुमारी, रामअचल ठाकुर की पत्नी व रामअचल ठाकुर के पुत्र हरे राम को आरोपित किया है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है. कहा है कि वे अपने घर में अकेली रहती है. घर के सभी सदस्य बाहर रहते हैं. इसी बीच आरोपितों के द्वारा लाठी- डंडा एवं अन्य हरवे हथियार से लैस होकर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर मारपीट कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इस दौरान गले से सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली व टॉप छीन लिया. आरोप यह भी है कि उसके बाद आरोपितों ने उसके घर में तोड़फोड़ की व घर में रखे 25 हजार रूपये नगद एवं अन्य सामान भी लूट लिया.जाते-जाते आरोपितों ने उनको एवं उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

