पुपरी. थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने के मामले में उपेंद्र सहनी की पत्नी पार्वती देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें इंद्रजीत यादव समेत 15 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि जब पार्वती देवी अपने परिवार के साथ घर में थी. उसी समय इंद्रजीत यादव 15 अज्ञात व्यक्ति के साथ दरवाजे पर आया. गाली-गलौज देते हुए घर में घुस गया. पुत्रवधू के साथ मारपीट किया. वहीं, बक्सा से सोने व चांदी का आभूषण तथा पुत्रवधू के गले से मंगलसूत्र आदि सामान निकाल लिया. सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस पहुंचते ही सभी नामजद आरोप व्यक्ति भाग गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

