शिवहर . जिले में गुरुवार को उत्साहपूर्वक कायस्थ परिवार के लोगों ने धूमधाम से श्रद्धा भाव के साथ भगवान चित्रगुप्त की विधिवत रूप से पूजा की. इस अवसर पर पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कमरौली गांव स्थित भगवान चित्रगुप्त की मंदिर में वैदिक विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया. कायस्थ समाज के लोगों ने पारंपरिक रीति से कलम दवात की पूजा की और पूरे दिन भगवान चित्रगुप्त की आराधना में डूबे रहे. मान्यता है कि देवलोक के सारे लेखनी संबंधी कार्य चित्रगुप्त महाराज के द्वारा संपादित की जाती है. पूजन के दौरान कायस्थ समाज के लोगों ने अपने आराध्य के समक्ष परंपरागत तरीके से कलम-दवात की पूजा की. सरकंडे की कलम से पूरे वर्ष भर के आय- व्यय का ब्योरा लिखकर भगवान चित्रगुप्त को अर्पित कर सुख समृद्धि व स्वस्थ जीवन की कामना की. मौके पर जदयू के वरीय नेता सह कमरौली के पूर्व मुखिया सुमित कुमार उर्फ दीपु वर्मा, नितेश वर्मा, अनिल वर्मा उर्फ ददन जी, राकेश वर्मा, डाक बाबू उर्फ संजय वर्मा, सुशील वर्मा, सुनील वर्मा, सौरभ वर्मा, मुरलीधर श्रीवास्तव, अशोक वर्मा, विजय वर्मा, पिंकू वर्मा, सोनू वर्मा, गोलू वर्मा, रोहित वर्मा, राजीव वर्मा, हर्ष, अंकित, सुजीत, सत्यम वर्मा, रंजन वर्मा, मनन वर्मा, रिंकू वर्मा, सानू वर्मा, भोलू, अनंत वर्मा, पैक्स अध्यक्ष रवि वर्मा समेत कई कायस्थ परिवार के सदस्य मौजूद थे.जबकि दूसरी और शिकार नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कोठियां स्थित वार्ड नंबर 01 में चित्रांश परिवार के लोगों ने श्रद्धापूर्वक भगवान चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना की गई. मौके पर नितेश कुमार अस्थाना, सुनील कुमार, अनिल कुमार, शुभम कुमार समेत कई चित्रांश परिवार के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

