सुरसंड. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से बुधवार को नगर स्थित सरयू हाइस्कूल के खेल मैदान में एनडीए का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपलाल बघेला व संचालन जदयू जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुशवाहा ने किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का साफ़ संदेश है कि मजबूती के साथ एनडीए के सभी दलों के लोग चुनाव लड़ें और विरोधी को पस्त कर दें. कहा, यह वह बिहार है, जहां कभी सड़कें नहीं थीं, जान की सुरक्षा नहीं थी. क्या हम उस युग की ओर लौटना चाहेंगे? नीतीश कुमार ने प्रदेश में इतने काम किए हैं कि बिहार का पुराना गौरव वापस लौट रहा है. एक तरफ वही पुराने अंधेरे की सरकार वाला विकल्प है और दूसरी तरफ स्वर्णिम भविष्य. हमारी सरकार ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर मजबूत नींव बनाई है. अब आप एक बार फिर साथ दीजिए. हम बिहार को स्वर्णिम बिहार बनाने के लिए आपका सहयोग चाहते हैं. आज बिहटा, मुजफ्फरपुर, गया समेत पूरे बिहार में फैक्ट्रियां लग रही हैं. हमारी सरकार अगले 5 सालों में एक करोड़ रोजगार का वादा पूरा करेगी. –सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही नीतीश सरकार हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. वे सभी वर्गों के हित में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने नये बिहार के निर्माण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में एनडीए की आंधी है. इस आंधी में विपक्ष का अस्तित्व मिट जाएगा. सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी विपक्ष पर हमला बोला. कहा कि घोटालेबाज एक साथ मिलकर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी की मां को गाली देने के सवाल पर कहा कि यह पूरे देश की माताओं का अपमान है. सभी नेताओं ने एक सुर में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताकर विकसित राज्य बनाने की अपील की. बॉक्स में –इन्होंने भी सम्मेलन को किया संबोधित कार्यकर्ता सम्मेलन को विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, विधायक गायत्री देवी, विधायक अनिल राम, विधायक मिथिलेश कुमार, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, जेपी सेनानी सह लोक अभियोजक विमल शुक्ला, विधायक संजीव चौरसिया, राज्यसभा की पूर्व सांसद कहकशा परवीन, लोजपा (आर) के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदेव पासवान, रालोमो के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष स्मृति कुमुद, हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक डॉ अनिल कुमार, विधान पार्षद रेखा कुमारी, डा इकरा अली खान, पूर्व एमएलसी वैद्यनाथ प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश पटेल, प्रो नागेंद्र राउत, मो नसीबुल हक व मनोज राय समेत एनडीए के प्रांतीय नेताओं ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों को मिथिला पाग, अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों को एक-एक कर गिनाया. सड़क, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों की चर्चा की. साथ ही राज्य सरकार द्वारा 125 यूनिट फ्री बिजली, वृद्धों को 1100 रुपये मासिक पेंशन, महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान, प्रतियोगी परीक्षाओं में महिलाओं को प्राथमिकता देने, रोजगार सृजन व महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए आर्थिक सहयोग देने जैसी योजनाओं से अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

