12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला की टीम से जांच करा योजनाओं की लेंगे खबर: डीएम

डीएम रिची पांडेय ने सोमवार को परिचर्चा भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक कर विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की.

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने सोमवार को परिचर्चा भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक कर विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन विहित गुणवत्ता व मानकों के अनुरूप करें. जिला स्तरीय टीम के द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन की जांच कराकर स्थिति की जानकारी ली जाएगी. योजनाएं दोषपूर्ण/गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी व अभियंता पर जिम्मेदारी तय की जाएगी. — उर्वरक दुकानों पर छापेमारी जारी रखें डीएम पांडेय ने कृषि विभाग से जुड़े पदाधिकारियों को उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार छापामारी करने व दोषी प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने जा निर्देश दिया. इधर, पीएचईडी के अभियंता को जिले के कुछ हिस्सों में उत्पन्न पेयजल संकट की स्थिति से निपटने के दिशा में प्रभावी कार्य करना सुनिश्चित करने को कहा गया. अन्य विभागों के पदाधिकारियों को निर्धारित अवधि के अंदर सेवाओं से आमजन को लाभान्वित कराने का निर्देश दिया गया. — आगामी विस चुनाव को लेकर अलर्ट रहे आगामी निर्वाचन- 2025 के मद्देनजर अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया. डीएम ने कहा कि विधान सभा चुनाव 2025 के सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें. बैठक में उद्योग विभाग, पशुपालन, विद्युत, ग्रामीण विकास, मत्स्य ,सहकारिता, आपूर्ति तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गई. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, एडीएम, राजस्व संजीव कुमार के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel