10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को घर से निकाल की दूसरी शादी

दहेज में दो लाख की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकालने व दूसरी शादी रचाने का आरोप लगा चोरौत निवासी

पुपरी. दहेज में दो लाख की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकालने व दूसरी शादी रचाने का आरोप लगा चोरौत निवासी चंदन पासवान की पत्नी काजल कुमारी ने पुपरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में काजल ने पति चंदन पासवान, सास गायत्री देवी, ननद कुमकुम कुमारी व आरती कुमारी को आरोपित किया है. काजल ने बताया है कि उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व चोरौत के स्व रमेश पासवान के पुत्र चंदन पासवान से साढ़े तीन लाख नगद व फर्नीचर आदि हजारों मूल्य का सामान उपहार में देकर उंसके पिता ने की थी. शादी के बाद दो महीने तक ससुराल में ठीक ढंग से रखा गया. इसके बाद पिता से दो लाख रुपए दहेज में मांगकर लाने के लिए ससुराल वालों द्वारा दवाब बनाया जाने लगा. इसको लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से यातनाएं दी जाने लगी. इस बीच वह गर्भवती हो गयी, लेकिन बेरहमी से पिटाई के कारण उसका गर्भपात हो गया. घटना की सूचना मिलने पर उसके पिता द्वारा सामाजिक सतर पर समझौता कराने का प्रयास भी किया गया, लेकिन बात नहीं बनी. सभी सामान छीनकर घर से निकाल दिया गया. तब से वह अपने पिता के घर आश्रय ले रखी है. इसी क्रम में काजल के पति ने अमनपुर गांव निवासी मिश्रीलाल पासवान की नाबालिग पुत्री सुमित्रा उर्फ सुरती कुमारी से शादी कर ली है. सूचना मिलने पर काजल के पिता समाज के लोगों को लेकर पंचायत के लिए काजल के ससुराल पहुंचा, तो उनके साथ मारपीट की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें