11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख का इनामी गैंगस्टर सरोज राय एनकाउंटर में ढेर

हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत 33 से अधिक संगीन मामलों में वांछित कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय(26 वर्ष) शुक्रवार की अहले सुबह हरियाणा राज्य के गुरुग्राम के बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी क्षेत्र में एनकाउंटर में ढेर हो गया.

सीतामढ़ी. हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत 33 से अधिक संगीन मामलों में वांछित कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय(26 वर्ष) शुक्रवार की अहले सुबह हरियाणा राज्य के गुरुग्राम के बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी क्षेत्र में एनकाउंटर में ढेर हो गया. इस दौरान उसका एक साथी कुहासा व अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकला. इस एनकाउंटर में बिहार एसटीएफ का जवान गोली लगने से जख्मी हो गया. उक्त जवान के हथेली पर गोली लगी है, जिसका इलाज गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में चल रहा है. कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय पर बिहार पुलिस ने दो लाख का इनाम घोषित किया था. वह सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के बतरौली गांव निवासी बालेश्वर राय का पुत्र था.

गैंगस्टर सरोज राय एनकाउंटर में मारा गया

गुरुग्राम के डीसीपी क्राइम राजेश फोगाट ने स्थानीय मीडिया को बताया कि गुरुग्राम क्राइम ब्रांच व बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय एनकाउंटर में मारा गया है. बिहार के विभिन्न जिलों में उसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य आपराधिक मामलों में 33 के आसपास कांड दर्ज है. एनकाउंटर में सरोज राय बुरी तरह घायल हो गया था. उसे पास के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. डीसीपी ने बताया कि बिहार एसटीएफ की सूचना पर उक्त कार्रवाई की गयी है. इस एनकाउंटर में कुख्यात की ओर से पुलिस टीम पर गोलियां चलायी गयी, जिसमें बिहार एसटीएफ इंचार्ज व गुरुग्राम क्राइम ब्रांच इंचार्ज के बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी, जिसमें दोनों बच गये. वहीं, हथेली पर गोली लगने से बिहार एसटीएफ का जवान घायल हो गया. वह नूंह(मेवात) के रास्ते गुरुग्राम में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने जा रहा था.

अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी

इस सूचना पर संयुक्त टीम ने उसकी घेराबंदी कर दी. पुलिस टीम से घिरा होने के बाद उसने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. बचाव में पुलिस टीम ने भी गोलियां चलायी, जिसमें गोली लगने से वह मारा गया. मौके से उसकी बाइक बरामद की गयी है. मालूम हो कि हाल ही में कुख्यात गैंगस्टर ने रून्नीसैदपुर के जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा से रंगदारी मांगी थी. विधायक को जान से मारने की धमकी भी उसके द्वारा दी गयी थी. इसके अलावा वर्ष 2019 में इस अपराधी ने रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को गोलियों से भून दिया था. इस हत्या में उसने एके 56 जैसे अत्याधुनिक हथियार का इस्तेमाल किया था. इस घटना के बाद पुलिस टीम ने इस गैंग के पास से एके 56 बरामद किया था. इससे पूर्व वर्ष 2014 में सीतामढ़ी शहर के बड़े दवा कारोबारी व वरिष्ठ आइएएस अधिकारी चितरंजन खेतान के भाई यतींद्र खेतान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय के एनकाउंटर होने की पुष्टि की है. बताया है कि इस संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें