शिवहर: अनंत चतुर्दर्शी के अवसर पर शनिवार को बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम महादेव मंदिर में लगभग 30 हजार से अधिक कांवरियों एवं अन्य श्रद्धालुओं ने अरघा के माध्यम से जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना की. हर तरफ गेरुआ रंग से पूरा मंदिर परिसर पटा रहा. इस दौरान हर हर महादेव और बोल-बम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. साथ ही मंदिर के पूजारी शिवपूजन भारती द्वारा अनंत चतुर्दशी के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महादेव का श्रृंगार पूजा भी किया गया. वहीं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कहा कि शुक्रवार को सुबह से ही जलाभिषेक के लिए शिवहर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व नेपाल एवं अन्य जगहों के श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ती है.जो शनिवार की सुबह से ही कतारबद्ध होकर श्रद्धालु गण महादेव को जलाभिषेक शुरू किया. जहां शिवहर जिला सहित अन्य जिलों से आए लगभग 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बागमती नदी के डुब्बा घाट एवं बेलवा घाट से जलबोझी कर श्रद्धालुओं ने मंदिर में कतारबद्ध होकर बाबा को जलाभिषेक कर पूजन भी किये. वहीं श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो. इसके लिए मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गई है तथा डीएम विवेक रंजन मैत्रेय एवं एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर जगह- जगह दंडाधिकारी व पुलिस बलों के साथ चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई थी. इसके अलावा एसडीएम अविनाश कुणाल एवं एसडीपीओ सुशील कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों को बागमती नदी स्थित डुब्बा घाट और बेलवा घाट एवं देकुली धाम मंदिर में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मॉनिटरिंग करते देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

