बैरगनिया/रौतहट (नेपाल). सीमावर्ती नेपाल के रौतहट में पर्यटक वीजा के अंतर्गत नेपाल में आए चीनी महिला नागरिक अनाधिकृत रूप से नेपाल के छात्र- छात्राओं को चीनी भाषा की कक्षा चला लेते हुए नेपाली प्रशासन द्वारा पकड़ा गया तथा तत्काल कक्षा को बंद करा दिया है. रौतहट जिले के डीएसपी राजकुमार राई ने गुरुवार को बताया कि रौतहट के चंद्रपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर-छह तथा 10 बालचनपुर स्थित तेली समाज धर्मशाला में बिना अनुमति चीनी भाषा की कक्षाओं का संचालन चीनी नागरिक द्वारा किया जा रहा था. इसकी समुचित जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा कक्षा को बंद करा दिया है. डीएसपी ने बताया कि चीनी पर्यटक एलिन उक्त धर्मशाला में चीनी भाषा की शिक्षा छात्र-छात्राओं को दे रहे थे, जिसके एवज में प्रति छात्र प्रतिदिन 50 रुपया लिया जा रहा था. डीएसपी ने आगे बताया कि चीनी पर्यटक को काठमांडू भेज दिया गया है. यदि फिर से कक्षा संचालन किया गया तो नेपाली कानून सम्मत कार्रवाई की
जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

