सीतामढ़ी. नगर निगम के पार्षदों को लैपटॉप मुहैया कराने की उनकी पुरानी मांग को नगर निगम प्रशासन ने मान लिया है. अब नगर निगम के सभी 46 वार्ड पार्षदों को लैपटॉप मुहैया कराने का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को नगर आयुक्त के कार्यालय कक्ष में महापौर रौनक जहां परवेज की अध्यक्षता में क्रय सह निविदा निस्तारण समिति की बैठक हुई, जिसमें महापौर व उप-महापौर समेत सभी पार्षदों को लैपटॉप उपलब्ध कराने को लेकर लैपटॉप के क्रय के लिये जेम-पोर्टल पर बीते 25 जनवरी को अपलोड किये गये निविदा का निस्तारण किया गया. इसके साथ ही अब महापौर व उप-महापौर समेत सभी वार्ड पार्षदों को लैटपटॉप मुहैया कराने का रास्ता साफ हो गया है. नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि अब जल्द ही आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. बता दें कि लैपटॉप की मांग को लेकर तमाम वार्ड पार्षदों द्वारा लगातार आवाज उठायी जा रही थी. नगर निगम के पिछली सामान्य बोर्ड की बैठक में भी इसकी मांग की गयी थी, लेकिन महापौर रौनक जहां परवेज ने पार्षदों की इस मांग को यह कहकर ठुकरा दिया था कि पार्षदों को लैपटॉप की कोई जरूरत नहीं है. मेयर ने चेतावनी भी दी थी कि यदि अधिकारी द्वारा लैपटॉप खरीदने की अनुमति दी गयी, तो कार्रवाई की जायेगी. हालांकि बाद में महापौर ने प्रस्ताव को स्वीकारते हुए लैपटॉप की खरीद को लेकर जेम-पोर्टल पर निविदा अपलोड करने और क्रय सह निविदा समिति की बैठक बुलाने का आदेश दिया, जिसके आलोक में 25 जनवरी को पोर्टल पर निविदा अपलोड किया गया और सोमवार क्रय सह निविदा समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें निविदा का निस्तारण किया गया. बैठक में डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय, सदस्य अमृतेश कुमार, नसीम अंसारी, अताउल्लाह रहमानी, मलाइका तबस्सुम, मोसीमा खातून व नगर विकास प्रमंडल के कार्यपालक एवं सहायक अभियंता समेत अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है