सीतामढ़ी/बाजपट्टी. भोजपुरी सिनेमा के गायक व अभिनेता खेसारी लाल यादव ने शनिवार देर शाम बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मुकेश कुमार यादव के समर्थन में बाजपट्टी प्रखंड के सोनमणी टोल में चुनावी जनसभा किया. खेसारी लाल ने कहा कि 11 नवंबर को आप सब मतदान करने जरूर जाएं और तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करते हुए मुकेश यादव को लालटेन छाप पर वोट दिलाकर बाजपट्टी विधानसभा से विजय बनाएं. कहा कि आप लोग अनाज और 10 हजार देख कर वोट नहीं दे, बल्कि रोजगार और नौकरी की गारंटी देने वाले महागठबंधन को अपना वोट दें. खेसारी लाल की जनसभा दोपहर में थी, जिसको लेकर बड़ी संख्या में युवा जुटे थे. इस दौरान भीड़ बेकाबू भी हो गयी, जिस पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. खेसारी लाल ने देर से आने को लेकर उपस्थित लोगों से क्षमा मांगी. इस मौके पर रिंकू कुमारी, इश्तियाक अली अंसारी, देवेंद्र यादव समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

