13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : जान पर खेलकर विमलेश ने बचायी दो सगी बहनों की जान

पूरा कंचनपुर गांव विमलेश के साहस व दिलेरी की चर्चा कर रहा है. बुधवार को दिन के करीब 11 बजे गांव के पास पोखर में मिट्टी लाने गयी पांच लड़कियों में से तीन की डूबने से मौत हो गयी थी.

बाजपट्टी. पूरा कंचनपुर गांव विमलेश के साहस व दिलेरी की चर्चा कर रहा है. बुधवार को दिन के करीब 11 बजे गांव के पास पोखर में मिट्टी लाने गयी पांच लड़कियों में से तीन की डूबने से मौत हो गयी थी. खास बात यह है कि गांव का लाल विमलेश कुमार ने दिलेरी दिखाकर डूब रही दो सगी बहनों की जान बचाने में सफल रहा. इन लड़कियों में रवींद्र राय की पुत्री रितु कुमारी एवं प्रियांशु कुमारी शामिल है. हालांकि तीसरी बहन नंदनी को बचाया नहीं जा सका. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब तीनों लड़कियां अचानक पोखर में डूबने लगी, तब साथ गयी नरेश राय की पुत्री रोशनी कुमारी चीख पुकार मचाते गांव की तरफ दौड़ी. तब वहीं पास में भूसा का ढेर लगा रहा युवक विमलेश बिना कुछ सोचे उस पोखर में छलांग लगा दी. वहां उसने डूब रही लड़कियों में से रविंद्र राय की पुत्री रितु कुमारी एवं प्रियांशु कुमारी को बाहर निकाल लिया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया. वहीं, तीन अन्य लड़कियां ज्यादा गहरायी में जा चुकी थी, जिसे बचाना संभव नहीं हो सका. इसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. मिथुन राय की पुत्री सुधा कुमारी, रविंद्र राय की पुत्री नंदनी कुमारी एवं उमा राय की पुत्री आरती कुमारी को मृत अवस्था में पोखर से निकाला गया. इस घटना से कंचनपुर गांव में मातम छाया है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel