11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: कीड़े लगे चावल एवं गेहूं पैक्स में पहुंचते ही ग्रामीणों ने किया जबरदस्त विरोध

पिपराही गोदाम से कीड़े लगे चावल एवं गेहूं के 134 बोड़ा ट्रेक्टर से पैक्स तक पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध किया है.

शिवहर (पिपराही). जिले के पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कमरौली पंचायत स्थित पैक्स में रविवार को बिहार राज्य खाद्य निगम पिपराही गोदाम से कीड़े लगे चावल एवं गेहूं के 134 बोड़ा ट्रेक्टर से पैक्स तक पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध किया है.इस दौरान राजीन्द्र पटेल, अजय राय, कुश कुमार, रामचंद्र राय, विशेषर दास, मनीषा कुमारी, अनीता देवी, मुन्नी देवी, नीतू देवी, निर्मला देवी सहित कई अन्य ग्रामीणों का कहना है कि जब कीड़े लगे चावल एवं गेहूं जानवर नहीं खाएगा, तो मनुष्य इसे कैसे खाएगा. सरकार द्वारा आम जनों के लिए बढ़िया राशन भेजती हैं.लेकिन यहां के बढ़िया राशन को ब्लैक से बेचकर गोदाम में सरा- गला और पिल्लू लगा हुआ राशन पैक्स सहित अन्य डीलरों को आम जनों के बीच वितरण करने के लिए भेजती है.ताकि स्थानीय डीलर या पैक्स सरा- गला और पिल्लू लगा हुआ राशन वितरण कर सकें.जिससे डीलर और पैक्स की बदनामी होगी.वही इस बाबत ट्रेक्टर चालक अभय कुमार से पूछे जाने पर बताया कि पिपराही गोदाम से मुंशी सत्येन्द्र ने 134 बोड़ा चावल और गेहूं ट्रेक्टर पर लदवाकर कमरौली पैक्स रवि वर्मा के यहां ले जाने का आदेश दिया गया था.तो दूसरी ओर कमरौली के पैक्स अध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि ग्रामीणों ने कीड़े लगे राशन को ट्रेक्टर से नहीं उतारने दिया जा रहा है. सभी ग्रामीण राशन देखकर विरोध कर रहे हैं.कहा कि हमारे पैक्स अंतर्गत वार्ड नंबर 3 व 4 के लगभग पौने चार सौ कार्डधारियों के बीच राशन वितरण किया जाता है.जब कीड़े लगे चावल एवं गेहूं कार्डधारी ही नहीं लेगा.तो हम इसे कैसे उतारेंगे.पूरे 134 बोड़ा कीड़े लगे चावल और गेहूं को वापस कर बढ़िया राशन मंगाकर आम जनों के बीच वितरण किया जाएगा.वही पिपराही बिहार राज्य खाद्य निगम के इंचार्ज माधव पाठक छूट्टी पर चले जाने के कारण उक्त गोदाम प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि यहां जो भी खाद्यान्न आता है.वो शिवहर के सीएमआर गोदाम से क्वालिटी कंट्रोलर के माध्यम से आता है.किसी कारणवश खाद्यान्न में गड़बड़ी या कीड़ा पाये जाने की स्थिति में आवंटित खाद्यान्न को क्वालिटी कंट्रोलर की उपस्थिति में वापस लेकर उसके बदले में उतना ही खाद्यान्न दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel