11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानिकचौक में विद्युत उपकेंद्र के निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

प्रखंड क्षेत्र के मानिकचौक में स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत उपकेंद्र के निर्माण की मांग लंबे अरसे से की जाती रही है.

रुन्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र के मानिकचौक में स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत उपकेंद्र के निर्माण की मांग लंबे अरसे से की जाती रही है. ग्रामीणों का मानना है कि विद्युत उपकेंद्र के निर्माण होने से निर्बाध व सुचारू रूप से इन क्षेत्रों में हो सकेगी. फिलवक्त रुन्नीसैदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत उप केंद्र से मानिकचौक फीडर के माध्यम से इन क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति की जा रही है. लंबी दूरी होने के कारण आपूर्ति में हमेशा बाधा उत्पन्न होती है. इसी मांग को देखते हुए स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा के अथक प्रयास से मानिकचौक में विद्युत उपकेंद्र के स्थापना की स्वीकृति बिहार सरकार के विद्युत विभाग की ओर से दी गयी है. इसके लिए मानिकचौक दक्षिणी पंचायत की चकवा गांव में स्थल चयनित किया गया है. चयनित स्थल पर एक तालाब नुमा गड्ढा है, जिसमें मिट्टी की भराई कर उसे पर विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराया जाना है. निर्माण कार्य के लिए मिट्टी भराई के पूर्व तालाब नुमा गड्ढ़ा से जल निकासी का काम शुरू करा दिया गया है. बड़े पंपिंग सेट लगाकर जल निकासी का काम जारी है. इसी बीच चकवा गांव के कुछ ग्रामीणों के द्वारा डीएम को आवेदन देकर उक्त स्थल पर विद्युत उपकेंद्र के निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराई गयी है. ग्रामीणों ने कहा है कि चकवा गांव के बीचो-बीच अवस्थित उक्त स्थल खतियान में बिहार सरकार के नाम से परती भूमि के रूप में दर्ज है. जबकि यह एक तालाब है, जो गांव के ठीक बीचो-बीच अवस्थित है. उक्त तालाब के चारों तरफ आवासीय मकान है. गांव का यही एकमात्र तालाब होने से ग्रामीण इसी तालाब में छठ पूजा किया करते हैं. तालाब के कारण गर्मी के दिनों में भी गांव के चापाकल के जलस्तर में गिरावट नहीं होती है, जिससे पीने के पानी की समस्या उत्पन्न नहीं होती है. बताया है कि ग्रामीणों द्वारा अपने मावेशियों को भी इसी तालाब में पानी पिलाया जता है. यह तालाब ग्रामीणों के लिए जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. ऐसी स्थिति में इस तालाब में मिट्टी भराई कराकर उस पर पावर हाउस का निर्माण कराया जाना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. आवेदन पर हस्तक्षर करने वालों में गांव ग्रामीण राम प्रताप चौधरी, रामबाबू चौधरी, सुरेंद्र चौधरी व राम रतन चौधरी समेत अन्य शामिल है. वहीं, स्थानीय मुखिया रामनारायण साह व सरपंच वीरेंद्र कापर ने उक्त आवेदन पर ग्रामीणों का समर्थन करते हुए अपनी अनुशंसा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel