9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल में विरोध-प्रदर्शन को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी तेज

नेपाल में जारी हिंसा व विरोध-प्रदर्शन को लेकर जिले के सटे भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी तेज कर दी गयी है.

सीतामढ़ी. नेपाल में जारी हिंसा व विरोध-प्रदर्शन को लेकर जिले के सटे भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी तेज कर दी गयी है. मंगलवार की देर रात एसपी अमित रंजन ने पुलिस अधिकारियों के साथ भारत-नेपाल सीमा समेत विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने सोनबरसा बॉर्डर क्षेत्र के अलावा भुतही, बथनाहा समेत सीमावर्ती थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने गश्ती दल को निर्देश दिया कि वे भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ बेहतर तालमेल बनाकर लगातार गश्त करें और सीमा पार से आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सख़्ती से जांच करें. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी अवांछनीय गतिविधि को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संबंधित एसडीपीओ व थानाध्यक्षों को अलर्ट मोड में रहकर सघन गश्ती करने का निर्देश दिया. एसपी के अलावा एएसपी सह सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद, पुपरी एएसपी सह एसडीपीओ सुनीता कुमारी व सदर एसडीपीओ वन राजीव कुमार सिंह ने भी थानों का औचक निरीक्षण किया है. एसपी ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच, संदिग्धों की पहचान और कड़ी निगरानी की कार्रवाई लगातार जारी है. सीमा पर हर स्तर पर चौकसी बढ़ा दी गयी है, ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक या अवैध गतिविधि पर रोक लगायी जा सके. सीतामढ़ी पुलिस का यह कदम न केवल सीमा क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अहम है, बल्कि भारत-नेपाल मैत्री संबंधों की गरिमा को सुरक्षित रखने की दिशा में भी महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel