13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास प्लस सर्वेक्षित सूची में शामिल लाभुकों का होगा सत्यापन

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2024 के सर्वेक्षित सूची में जिले के 3 लाख 77 हजार 215 परिवारों का नाम शामिल है.

डुमरा. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2024 के सर्वेक्षित सूची में जिले के 3 लाख 77 हजार 215 परिवारों का नाम शामिल है. ग्रामीण विकास विभाग ने सर्वेक्षित आंकड़ों के विश्लेषण में पाया है कि इनमें कई अपात्र परिवारों का भी नाम शामिल है. इसको लेकर विभाग ने आवास प्लस के माध्यम से नाम शामिल किये गए शत-प्रतिशत लाभुकों की पात्रता का सत्यापन कराने का निर्णय लिया है. विभागीय सचिव ने डीएम व डीडीसी को पत्र भेजकर चेकर मॉड्यूल से सत्यापन कराने का निर्देश दिया है. बताते चले कि जिले के सर्वेक्षित सूची में 24410 पुरुष, 352985 महिला, 2 थर्ड जेंडर, 2814 एसटी, 59336 एससी व अन्य कोटि के 315247 एवं 3465 दिव्यांग कोटि के लाभुक शामिल है.

–सत्यापन के लिए पंचायतवार समिति गठित

आवास प्लस के माध्यम से नाम शामिल किये गए परिवारों के सत्यापन के लिए अपात्रता के मापदंड व उनके सत्यापन के लिए विभाग ने पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर पर समिति का गठन किया है. पंचायत स्तर गठित समिति में ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को शामिल कर इन्हें सत्यापन की जिम्मेवारी दी जाएगी. जिस पंचायत में आवास सहायक द्वारा सर्वेक्षण किया गया है उस पंचायत में पीआरएस एवं जिस पंचायत में पीआरएस ने सर्वेक्षण किया है उस पंचायत में आवास सहायक को सत्यापन दल में शामिल किया जायेगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी पंचायत में एक ही कर्मी कार्यरत है जिन्होंने सर्वेक्षण किया है तो उक्त पंचायत में नजदीकी पंचायत के कर्मी को शामिल कर सकते है.

–सत्यापन के बाद प्रखंड लॉगिन से होगी प्रविष्टि

पंचायत स्तरीय समिति के सत्यापन प्रतिवेदन की जांच ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, प्रखंड लेखपाल, लेखा सहायक व कार्यपालक सहायक करेंगे. इनके स्तर से पूर्व के वर्षो में आवास का लाभ देने संबंधी तथ्य का सत्यापन किया जायेगा. साथ ही अभिलेख मिलान के पश्चात् उक्त प्रतिवेदन के आधार पर चेकर मॉड्यूल के तहत प्रखंड कार्यालय स्तर से आवास सॉफ्ट पर प्रविष्टि किया जायेगा. वहीं प्रखंड स्तरीय समिति पंचायतवार सर्वेक्षित डाटा का सत्यापन कर इसकी प्रविष्टि प्रखंड लॉगिन से की जाएगी.

–जिला समिति दो फीसदी डाटा का करेगा सत्यापन

जिला स्तर पर गठित समिति प्रखंडवार गठित समिति द्वारा दो फीसदी सर्वेक्षित डाटा का सत्यापन करते हुए इसकी प्रविष्टि जिला लॉगिन से की जाएगी. इसके लिए डीडीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित किया गया है, जिसमे प्रखंड के वरीय अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी व बीडीओ शामिल है.

–ऐसे परिवारों को नहीं मिलेगा लाभ

▪︎ वैसे परिवार जिनका पक्का का आवास हो

▪︎ मोटरयुक्त तिपहिया व चौपहिया वाहन

▪︎ मशीनी तिपहिया व चौपहिया कृषि उपकरण

▪︎ 50 हजार रुपया अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले केसीसी

▪︎ वे परिवार जिनका कोई सद्स्य सरकारी कर्मचारी हो

▪︎ सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उधम वाले परिवार

▪︎ वे परिवार जिनका कोई सद्स्य 15 हजार रुपया से अधिक प्रति माह कमा रहा हो

▪︎ आयकर देने वाले परिवार

▪︎ व्यवसाय कर देने वाले परिवार

▪︎ वे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो

▪︎ पांच एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि

–आवास प्लस सूची में शामिल परिवार

प्रखंड परिवार

बैरगनिया 7672

बाजपट्टी 23925

बथनाहा 38431

बेलसंड 14031

बोखरा 15773

चोरौत 11454

डुमरा 25109

मेजरगंज 14618

नानपुर 23469

परिहार 44485

परसौनी 10264

पुपरी 15856

रीगा 21322

रुन्नीसैदपुर 37972

सोनबरसा 32142

सुप्पी 15268

सुरसंड 25424

–क्या कहते है अधिकारी

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस के माध्यम से सर्वेक्षित परिवारों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने की कार्रवाई शुरू कर दिया गया है. चेकर मॉड्यूल के तहत सत्यापन होना है, इसके लिए सभी बीडीओ को चेकर बनाने का निर्देश दिया गया है.

संदीप कुमार, डीडीसी

——————–बॉक्स के लिए

—राज्य रैंकिंग में सीतामढ़ी छठे स्थान पर बनाया जगह

डुमरा: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2025-25 एवं 2025-26 में तृतीय क़िस्त प्राप्त लाभुकों के आवास निर्माण में सीतामढ़ी बेहतर उपलब्धि प्राप्त किया है. ग्रामीण विकास विभाग के प्रगति प्रतिवेदन के अनुसार 15 दिसम्बर को जिला राज्य के रैंकिंग में छठा स्थान प्राप्त किया है. इस संबंध में डीडीसी संदीप कुमार ने बताया कि उक्त वित्तीय वर्ष में कुल 11670 लाभुकों तृतीय क़िस्त प्रदान किया गया था, जिसमे 11521 लाभुकों ने अपने आवास का निर्माण कर लिया है. वहीं शेष 149 लाभुकों का आवास निर्माणाधीन है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिला स्तर से लगातार समीक्षा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel