21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में अबतक 889 के विरुद्ध 450 अनुज्ञप्तिधारियों का हुआ सत्यापन

आगामी विधान सभा आम निर्वाचन शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र व कारतूस का भौतिक सत्यापन के लिए एक बार फिर से तिथि निर्धारित किया गया है.

डुमरा. आगामी विधान सभा आम निर्वाचन शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र व कारतूस का भौतिक सत्यापन के लिए एक बार फिर से तिथि निर्धारित किया गया है. डीएम रिची पांडेय ने इसको लेकर जिले के सभी थाना में 22 व 23 अगस्त को सुबह 11 से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया है. बताया गया है कि पिछले तिथि को शस्त्र सत्यापन में सभी शस्त्रों का सत्यापन नहीं किया गया था. इसको लेकर एक बार फिर से तिथि निर्धारित करते हुए डीएम ने संबंधित दंडाधिकारी व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि थाना में संधारित शस्त्र पंजी से मिलान कर शस्त्र का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे. — संबंधित थाना पर होगा शस्त्र का सत्यापन डीएम ने सभी शस्त्रधारियों को निर्देश दिया हैं कि उक्त तिथि को संबंधित थाना पर अपने शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्र का भौतिक सत्यापन के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का अनुपालन नहीं कराए जाने कि स्थिति में आयुध नियमावली का उल्लंघन समझा जायेगा व शस्त्र अनुज्ञप्ति का निलंबन व रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिया है कि उक्त तिथि को ससमय थाना पर उपस्थित होकर संयुक्त रूप से सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे. — 25 अगस्त को भेजना है निलंबन की अनुशंसा शस्त्र अनुज्ञप्ति को लेकर डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी जो अपने शस्त्र अनुज्ञप्ति व कारतूस का सत्यापन नहीं कराते हैं तो उनके शस्त्र अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबन करने के लिए अनुशंसा के साथ प्राधिकृत अधिकारी व थानाध्यक्ष संयुक्त हस्ताक्षर के साथ सूची 25 अगस्त को जिला सामान्य प्रशाखा में भेजना सुनिश्चित करेंगे. बताते चले कि पूर्व निर्धारित तिथि गत 17 से 19 जुलाई के बीच जिले में कुल 450 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का सत्यापन किया गया था. जबकि एनडीएएल पोर्टल के अनुसार जिले में कुल शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की संख्या 889 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel