सीतामढ़ी. सदर अस्पताल में शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गयी. मृतक लालबाबू मांझी(65 वर्ष) सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बाला गांव निवासी स्व मोतीलाल मांझी के रुप में हुई है. वह मंडल कारा में न्यायिक हिरासत में था. जेल अधीक्षक जलज कुमार ने बताया कि करीब नौ महीने पहले गांजा तस्करी मामले में उसकी गिरफ्तारी की गयी थी. वह न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद था. वह पूर्व से ही बीमार था. 14 नवंबर को तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देर रात हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था, किंतु अस्पताल से निकलने के पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मौत के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गयी. शनिवार को नगर थाना पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के समय कोर्ट से नियुक्त एक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे, वहीं, पोस्टमार्टम प्रक्रिया की पूरी विडियोग्राफी करायी गयी. इसके पश्चात शव को परिजन को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

