सीतामढ़ी/बथनाहा जिले के बथनाहा थाने की रूपौली रूपहारा पंचायत के कोइली गांव स्थित धूमनगर सरेह में दो युवकों की हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार रात की बतायी गयी है. उनकी पहचान भलहा निवासी रामदेव पासवान के पुत्र राजेश पासवान (40) एवं कोइली गांव के धूमनगर टोले के प्रदीप सिंह के पुत्र दिलीप सिंह के रूप में की गयी है. रविवार को सुबह बांसवारी से दोनों के शव बरामद हुए. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गये.
सूचना मिलने पर एएसपी सह सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद, थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी, एसआइ रविकांत, एएसआइ अजीत कुमार दल बल के साथ पहुंचे. जांच-पड़ताल शुरू की. शवों का चेहरा क्षत-विक्षत था. पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल से डिस्पोजल गिलास, मिक्चर (स्नैक्स) का अधखुला पैकेट व शराब की खाली बोतलें बरामद की गयी हैं.
एएसपी ने बताया कि शनिवार को देर रात उक्त स्थल पर दोनों युवकों के अलावे चार से पांच व्यक्ति शराब पीने की नीयत से एकत्रित हुए थे. उसी दौरान नशे की हालत में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गयी. इसके बाद मारपीट हो गयी. अपराधियों ने किसी धारदार हथियार से गहरा घाव किया. मृतकों की पहचान छिपाने की नीयत से चेहरा बिगाड़ दिया गया है. इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं. मामले में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

