9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की तीन बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर सोमवार की देर रात चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिर युवक को गिरफ्तार कर लिया.

बेला. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर सोमवार की देर रात चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिर युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के कन्हमां गांव निवासी मोहम्मद प्यारे एवं कन्हमां टोला रामनगर निवासी मोहम्मद सहीरुल के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस को दिए बयान में दोनों ने स्वीकार किया है कि वे भारतीय क्षेत्र से बाइक चोरी कर नेपाल में ले जाकर बेच दिया करते थे. जानकारी के मुताबिक, रात के करीब 2:00 बजे बेला थानाध्यक्ष अचल अनुराग अपनी टीम के साथ कन्हमां बॉर्डर पर गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान मोहम्मद प्यारे बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा. पुलिस पर नजर पड़ते ही उसने बाइक मोड़ कर भागने की कोशिश की, लेकिन बैलेंस बिगड़ जाने के कारण वह गिर गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ में उसने बताया कि बाइक चोरी की है, जिसे अपने दोस्त सहीरुल के साथ चोरी किया है. बताया कि चोरी की दो बाइक सहीरुल के घर पर रखा हुआ है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी का चोरी की दो बाइक के साथ सहीरुल को भी गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel