सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस टीम ने सोमवार की रात आजमगढ़ अंडरपास से पश्चिम पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान आर्म्स के साथ दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा. पूछताछ के आधार पर इन गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आजमगढ़ गांव निवासी रवींद्र सिंह के पुत्र रणधीर कुमार एवं मनोज पांडेय के पुत्र कुणाल कुमार के रुप में की गयी है. भागने वाले बदमाश की पहचान इसी गांव के प्रवीण कुमार के पुत्र निशांत कुमार के रुप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पास से लोडेड देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, काले रंग की पल्सर बाइक(बीआर 30एके 5633) बरामद किया गया है. गिरफ्तार रणधीर कुमार का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध डुमरा थाने में वर्ष 2022 में प्राथमिकी कांड संख्या-307/22(दिनांक 11.07.22) धारा 379/411/341/323/504/506 भादवि दर्ज है. फरार बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. इस संदर्भ में डुमरा थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा पुअनि मनीष कुमार, सपुअनि सुरेश पंडित समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

