शिवहर: एसडीपीओ सुशील कुमार ने बुधवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता कर कहा कि रंगों के त्योहार होली के मद्देनजर पुलिस छापेमारी के दौरान 141.90 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना अंतर्गत पुलिस छापेमारी के दौरान सुगिया शिव मंदिर चौरहा के पास से श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईपुर निवासी विभिखन पासवान के पुत्र रामबाबू पासवान एवं सुरेन्द्र सिंह के पुत्र विक्की कुमार को 141.90 लीटर नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दो बाइक एवं दो मोबाईल भी बरामद किया है. कहा कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त सक्रिय अपराधी है तथा इनका पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है. इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर नगर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, दारोगा जशिम अंसारी, रामायण कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है