सोनबरसा. एसएसबी 51वीं बटालियन के कन्हौली कैंप के जवानों ने भारी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान नेपाल के सर्लाही जिला मंलगवा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी शेख दमरी के पुत्र अब्दुल अहमद व सुखचैना गांव निवासी चुल्हाई मंडल के पुत्र रमेश मंडल के रुप में की गयी है. कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पिलर संख्या-328 स्थित ओरलहिया गांव के समीप से आरक्षी मुकेश त्यागी व बीके कुमार द्वारा नाकाबंदी कर उक्त कार्रवाई की. तस्कर के पास से 18.5 किग्रा गांजा बरामद किया गया. बाद में गांजा को जब्त करते हुए दोनों तस्करों को कन्हौली थाने को सुपुर्द किया गया. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने बताया कि गांजा को जब्त करते हुए दोनों तस्करों के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है