सोनबरसा. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर मंगलवार को परछहिया एनएच 22 के पास छापेमारी कर पांच किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना क्षेत्र के सुखचैना गांव निवासी अच्छेलाल राउत के पुत्र राहुल कुमार पटेल एवं जमीरी महतो के पुत्र अनिल कुमार महतो के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि तस्करी में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक(बीआर 30एएच 8208) जब्त किया गया है. मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

