सीतामढ़ी/सोनबरसा. कन्हौली थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर शनिवार की रात इंदरवा गांव के पास छापेमारी कर गांजा के खेप के साथ बाइक सवार दो नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा वार्ड नंबर एक निवासी गणेश पासवान के पुत्र राजू पासवान एवं खेनु पासवान के पुत्र होशनारायण पासवान के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने बताया कि तस्कर के पास से 26.800 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक भी(बीआर 30 यू 6690 एवं बीआर 30 एफ 4515) जब्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि सूचना मिली थी कि दो तस्कर गांजा का खेप लेकर इंदरवा होते सीतामढ़ी जा रहा है. छापेमारी के दरम्यान दोनों को बाइक समेत गांजा की खेप के साथ दबोच लिया गया. बीडीओ की मौजूदगी में दोनों युवकों की तलाशी ली गयी. इस संदर्भ में मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

