बेलसंड(सीतामढ़ी). नगर पंचायत वार्ड नंबर एक छप्पनबीघा में पोखर में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह खोजबीन के क्रम में दोनों का उपलाता शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान लक्ष्मीपुर गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी तेजनारायण दास की 18 वर्षीया पुत्री अलका कुमारी एवं उग्रनारायण दास की 19 वर्षीया पुत्री अन्नु कुमारी के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी भी तय हो गयी थी. दोनों गुरुवार शाम से ही घर से लापता थीं. परिजन इनकी खोजबीन कर रहे थे. खोजबीन के दौरान परिजनों को इसका शव पोखर में उपलाते दिखा. जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गयी और शव देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर दोनों शव को परिजन को सौंप दिया गया है. अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है