20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रीगा में अलाव से लगी आग में झुलसकर गृहस्वामी व छह मवेशियों की मौत, लाखों का नुकसान

प्रखंड क्षेत्र की पोसुआ पटनिया पंचायत के खैरवा गांव के वार्ड नंबर एक में बुधवार की रात भीषण आग में झुलसकर गृहस्वामी व छह मवेशियों की मौत हो गयी.

सीतामढ़ी/रीगा. प्रखंड क्षेत्र की पोसुआ पटनिया पंचायत के खैरवा गांव के वार्ड नंबर एक में बुधवार की रात भीषण आग में झुलसकर गृहस्वामी व छह मवेशियों की मौत हो गयी. इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने के बाद गांव में कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी प्रकार आग को नियंत्रित किया जा सका. मृतक की पहचान 70 वर्षीय पुनीत राउत के रुप में की गयी है. वहीं, मृत मवेशियों में एक भैंस व पांच बकरियां शामिल है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, पुनीत राउत जिस घर में सोये थे, उसी घर में एक भैंस व पांच बकरियां भी जल गयी. मवेशी के बगल में जल रहा अलाव से आग लगने का कारण बताया जा रहा है. देखते-देखते घर के ऊपर के छप्पर में आग पूरी तरह फैल गयी. जब तक पुनीत महतो घर से निकल कर भागते, तब तक ऊपर वाला जलता हुआ छप्पर शरीर पर आ गिरा. जिसमें दबकर पुनीत महतो बुरी तरह झुलस कर वहीं दम तोड़ दिया. घर में बंधा हुआ मवेशी भी जलकर राख हो गया. घर में रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित कई लाख रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मृतक के दोनों पुत्र सोशिनंदर राउत एवं उपेंद्र राउत ने अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है. पंचायत के मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने घटनास्थल का दौरा कर आपदा विभाग से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

— पीड़ित की मदद में आगे आए पूर्व विधायक

पोसुआ पटनिया पंचायत के खैरवा गांव के वार्ड नंबर एक में बुधवार रात लगी भीषण आग व उसमें झुलसकर गृहस्वामी पुनीत राउत की मौत पर पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने पीड़ित परिवार को अपने निजी कोष से चावल, तिरपाल तथा नगद राशि प्रदान किया. साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इस मौके पर धर्मवीर मंडल, शिवशंकर महतो, राकेश कुमार, किशन महतो, अजीत कुमार, केशव झा, श्रीभगवान महतो, रघुनाथ मंडल, रामजी ठाकुर, ललन साह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel