सीतामढ़ी/रीगा. प्रखंड क्षेत्र की पोसुआ पटनिया पंचायत के खैरवा गांव के वार्ड नंबर एक में बुधवार की रात भीषण आग में झुलसकर गृहस्वामी व छह मवेशियों की मौत हो गयी. इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने के बाद गांव में कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी प्रकार आग को नियंत्रित किया जा सका. मृतक की पहचान 70 वर्षीय पुनीत राउत के रुप में की गयी है. वहीं, मृत मवेशियों में एक भैंस व पांच बकरियां शामिल है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, पुनीत राउत जिस घर में सोये थे, उसी घर में एक भैंस व पांच बकरियां भी जल गयी. मवेशी के बगल में जल रहा अलाव से आग लगने का कारण बताया जा रहा है. देखते-देखते घर के ऊपर के छप्पर में आग पूरी तरह फैल गयी. जब तक पुनीत महतो घर से निकल कर भागते, तब तक ऊपर वाला जलता हुआ छप्पर शरीर पर आ गिरा. जिसमें दबकर पुनीत महतो बुरी तरह झुलस कर वहीं दम तोड़ दिया. घर में बंधा हुआ मवेशी भी जलकर राख हो गया. घर में रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित कई लाख रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मृतक के दोनों पुत्र सोशिनंदर राउत एवं उपेंद्र राउत ने अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है. पंचायत के मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने घटनास्थल का दौरा कर आपदा विभाग से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
— पीड़ित की मदद में आगे आए पूर्व विधायक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

