20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय शिक्षा नीति: अब पंचायत स्तर पर होगी शिक्षकों की मासिक बैठक

अब प्रत्येक पंचायत के विद्यालयों के बीच शैक्षणिक सहायता प्रदान करने व सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर कॉम्प्लेक्स संसाधन केंद्र (सीआरसी) स्थापित किये गए है.

डुमरा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सरकार ने संकुल संसाधन केंद्रों का पुनर्गठन किया है. इसके अनुरूप अब प्रत्येक पंचायत के विद्यालयों के बीच शैक्षणिक सहायता प्रदान करने व सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर कॉम्प्लेक्स संसाधन केंद्र (सीआरसी) स्थापित किये गए है. इसका मुख्यालय पंचायत स्थित वरीय उच्चतम विद्यालय होगा व विद्यालय के एचएम संचालक होंगे. इस बैठक में क्लास टीचिंग के दौरान उत्पन्न समस्याओं पर शिक्षक विचार- विमर्श करेंगे. इसके लिए बैठक का एजेंडा पूर्व में ही तय कर लिया जायेगा.

— बेहतर नवाचार करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित

सीआरसी पर बेहतर नवाचार करने वाले शिक्षकों को उनके प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया जायेगा. साथ ही बेहतर समस्या समाधान, केस स्टडी व नवाचार को जिला के साथ-साथ राज्य को प्रेषित किया जायेगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय का मानना है कि सीआरसी की बैठक व साप्ताहिक विद्यालय भ्रमण से शिक्षकों के बीच अकादमिक संवाद व सहयोग बेहतर होगा. साथ ही पंचायत स्तर पर शैक्षणिक सहयोग की संरचना सुदृढ़ होगी व बच्चो के सीखने के परिणाम में वृद्धि होगी.

— क्या है नवगठित सीआरसी का उद्देश्य

▪︎ संसाधनों, विशेषज्ञता व बुनियादी ढांचे के आदान-प्रदान को सुगम बनाना

▪︎ शिक्षकों के बीच शैक्षणिक मार्गदर्शन व सहपाठी अधिगम को सुदृढ़ बनाना

▪︎ शिक्षक-अधिगम की गुणवत्ता में सुधार लाना व कक्षा की चुनौतियों का समाधान करना

▪︎ सीआरसी में शिक्षकों के मासिक शैक्षणिक बैठके आयोजित करना

▪︎ समन्यवक द्वारा विद्यालय भ्रमण कर शिक्षकों को ऑनसाईट कक्षा-कक्ष की प्रक्रिया में सुधार लाने के संबंध में सुझाव देना व शिक्षकों का मेंटरिंग करना

— विभाग ने निर्धारित किया बैठक का रोस्टर

▪︎ माह का पहला शनिवार- कक्षा एक, दो व तीन के नामित शिक्षक

▪︎ माह का दूसरा शनिवार- कक्षा चार व पांच के शिक्षक एवं प्राथमिक कक्षाओं के वैसे शिक्षक जो पहले शनिवार को शामिल नहीं हुए

▪︎ माह का तीसरा शनिवार- मध्य, उच्च व उच्चतर विद्यालयों के हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू व समाज विज्ञान के शिक्षक

▪︎ माह का चौथा शनिवार- मध्य, उच्च व उच्चतर विद्यालयों के गणित व विज्ञान के शिक्षक

▪︎ माह का पांचवां शनिवार- आवश्यकता के अनुसार समन्वयक का सकेंगे बैठक

— निदेशालय स्तर से हुआ है बैठक रोस्टर का निर्धारण

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से प्राप्त गाइडलाइन से सभी बीईओ, समन्वयक व एचएम को अवगत करा दिया गया है. शिक्षकों के नियमित बैठक को लेकर सीआरसी को एनईपी के अनुरूप पुनर्गठित कर निदेशालय स्तर से बैठक का रोस्टर निर्धारित किया गया है.

— राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, डीईओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel