सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के डुमरा रोड नाहर चौक के पास सोमवार की दोपहर एक बस के चपेट मे आने से बाइक चालक सहित दो युवक जख्मी हो गए. ज़ख़्मी की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के राजोपट्टी राइन मोहल्ला निवासी मुर्तजा राइन एवं मो अकबर अली के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बस(बीआर 30 जीपी 5075) को जब्त कर थाने लाया. चालक बस छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष फैराज हुसैन ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

