11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : नेपाल के जलेश्वर में 6.40 लाख भारतीय करेंसी के साथ दो गिरफ्तार

नेपाल सशस्त्र पुलिस ने शुक्रवार की शाम जलेश्वर नगरपालिका वार्ड संख्या तीन में स्थित रातो पुल के समीप से करीब छह लाख 40 हजार भारतीय करेंसी के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

— शुक्रवार रात नेपाल सशस्त्र पुलिस ने रातो पुल के पास की कार्रवाई

— गिरफ्तार व्यक्तियों में एक सुरसंड नगर पंचायत का है रहनेवाला

सुरसंड/महोत्तरी(नेपाल).

नेपाल सशस्त्र पुलिस ने शुक्रवार की शाम जलेश्वर नगरपालिका वार्ड संख्या तीन में स्थित रातो पुल के समीप से करीब छह लाख 40 हजार भारतीय करेंसी के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान जलेश्वर नगरपालिका वार्ड संख्या 12 निवासी विजय चौधरी उर्फ विमल कुमार चौधरी व सुरसंड नगर पंचायत निवासी मनोज साह के रूप में हुई है. दोनों व्यक्ति अपने शरीर पर उक्त करेंसी बांधकर नेपाल जा रहा था. विजय चौधरी का भिट्ठामोड़ मलिबारा नेपाल भंसार कार्यालय के समीप संगम वाइन सेंटर नामक दुकान है. सशस्त्र पुलिस बल नेपाल नंबर-9 गन हेडक्वार्टर महोत्तरी के सूचना अधिकारी अशोक बम ने बताया कि निषेधाज्ञा के समय भारत से नेपाल जा रहे उक्त दोनों व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोककर ली गयी तलाशी में उक्त करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि जब्त करेंसी की जांच व अनुसंधान की जा रही है. अनुसंधान के लिए दोनों को जिला प्रहरी कार्यालय को सौंप दिया गया है. जिला प्रहरी कार्यालय महोत्तरी के प्रहरी नायब उपरीक्षक सह सूचना अधिकारी शैलेंद्र कुमार भट्ट ने बताया कि जांच के बाद ही जब्त करेंसी के संबंध में विशेष जानकारी मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel