सुरसंड. गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने सोमवार की शाम बाबा वाल्मीकेश्वर महादेव मठ से सटे उत्तर हतबन्हा के समीप से शराब के नशे में हंगामा करते दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान नेपाल के धनुषा जिले के फुलगामा थानांतर्गत घोरघास गांव निवासी योगेंद्र महतो के पुत्र रविंद्र कुमार महतो व सुरसंड नगर पंचायत वार्ड संख्या 14 अशोक चौक निवासी स्व जगन महतो के पुत्र बजरंगी कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि पुअनि मुकेश कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार दोनों युवक का सीएचसी में मेडिकल जांच करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

