शिवहर: नई चेतना अभियान 4.0 के अंतर्गत मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों, संकूल स्तरीय संघों एवं ग्राम संगठनों में निरंतर प्रशिक्षण, शपथ ग्रहण एवं जन- जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां का आयोजन किया गया.जिसमें प्रगति जीविका महिला संकूल संघ (पुरनहिया), लक्ष्य जीविका महिला संकूल संघ (पिपराही) एवं सखी जीविका महिला संकूल संघ (तरियानी) में जेंडर विषय पर प्रतिनिधि मंडल का तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण आयोजित की गई. इस दौरान प्रशिक्षण में लक्ष्य जीविका महिला संकूल संघ, पिपराही में प्रबंधक सामाजिक विकास ने दीदियों को कहा कि महिला हिंसा, बाल विवाह और मानव तस्करी आज भी हमारे समाज के लिए गंभीर चुनौती हैं. इन कुरीतियों को समाप्त करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जागरूक महिलाओं की होती है. जीविका की दीदियां यदि अपने-अपने समुदायों में आवाज उठाएंगी तथा सही जानकारी पहुंचाएंगी और जरूरतमंद परिवारों को सही दिशा देंगी.जिससे बहुत तेज़ी से बदलाव आएगा. मौके पर रिसोर्स पर्सन के रूप में तरियानी में आशा कुमारी, पुरनहिया में मधुरेश कुमार गुड्डी कुमारी, उषा कुमारी, पिपराही में मधुसूदन राम, सोनी कुमारी एवं शिवहर सदर में चंदा कुमारी, शिवानी कुमारी समेत कई मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

