बथनाहा. सहियारा थाना क्षेत्र के पाठशाला आम बगीचा के समीप शुक्रवार की रात बिना नंबर के महिंद्रा कंपनी की ट्रैक्टर से आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को सीतामढ़ी शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया, जहां आइसीयू में इलाज जारी है. दोनों युवक की हालत गंभीर बतायी गयी है. घायल युवकों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंगरहिया पंचायत के फुलवरिया गांव निवासी करीब 20 वर्षीय श्याम सहनी व करीब 18 वर्षीय पवन सहनी के रूप में की गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, बीते चार दिसंबर को पवन सहनी की बहन की शादी में सहियारा गांव निवासी रिश्ते में फूफा दिनेश सहनी शामिल होने गया था. शुक्रवार की रात अपने बाइक से दोनों युवक दिनेश सहनी को उसके घर पहुंचाकर अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान ट्रॉली पर पटरी लदा बिना लाइट वाला ट्रैकर सामने से आ रही थी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल में दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही उजागर हुई है. विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

