31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यायालय की शाख ऊंचाई तक ले जाना पहली प्राथमिकता : विमल शुक्ला

वरीय अधिवक्ता सह जेपी सेनानी विमल शुक्ला ने मंगलवार को लोक अभियोजक के पद पर डीएम रिची पांडेय के सामने पदभार ग्रहण किये.

सीतामढ़ी. वरीय अधिवक्ता सह जेपी सेनानी विमल शुक्ला ने मंगलवार को लोक अभियोजक के पद पर डीएम रिची पांडेय के सामने पदभार ग्रहण किये. इस दौरान श्री शुक्ला के साथ सैकड़ों अधिवक्ता समाहरणालय पहुंचे थे. अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल था. सभी ने लोक अभियोजक विमल शुक्ला को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. डीएम के समक्ष पदभार ग्रहण करने के बाद श्री शुक्ला न्यायालय परिसर स्थित अपने चेंबर पहुंचे. अधिवक्ताओं ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. श्री शुक्ला ने जिला जज को अपना पत्र सौंपा. श्री शुक्ला ने न्याय प्रक्रिया में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया. जिला जज ने भी सहयोग का भरोसा दिया. कई अधिवक्ताओं ने उनके स्वागत में गाना गाकर अपना भाव व्यक्त किया. कहा कि, विमल शुक्ला के लोक अभियोजक बनने से अधिवक्ताओं में काफी खुशी का माहौल है. बताया कि 35 वर्षों का अनुभव, ईमानदारी के प्रतीक व मजबूती से अपनी बातों को उठाने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता शुक्ला के लोक अभियोजक बनने से न्याय प्रक्रिया होगी. श्री शुक्ला ने लोक अभियोजक बनने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के प्रति अपना आभार प्रकट किया. श्री शुक्ला ने बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, विधि मंत्री मंगल पांडे व एडवोकेट जनरल प्रशांत कुमार शाही के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए बताया कि सरकार की शाख मजबूत करने एवं न्यायालय का शाख ऊंचाई तक ले जाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. अधिवक्ताओं को हर संभव सहयोग किया जाएगा. गरीब मध्यम वर्गीय लोगों के लिए समझौता करवा कर उन्हें न्याय दिलवाने का हर संभव सहयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel