सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की रात अलग-अलग जगहों पर शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी संजीव कुमार, मनीष कुमार एवं नगर थाना क्षेत्र के मिरचाईपट्टी निवासी दीनानाथ साह के रुप में की गयी है. चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने बुधवार की रात गश्ती के दौरान परोरी गांव के पास चोरी की अपाचे बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मिरचाईपट्टी निवासी किशन साह के पुत्र कमल साह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की है. आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शराब के नशे में हंगामा करता व्यक्ति गिरफ्तार बेलसंड. थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम हसौर गांव में शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान कमलेंद्र साह के रुप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

