बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने 1.18 लाख नेपाली नोटों के साथ एक भारतीय समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी विष्णु प्रदीप वास्याल ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित रौतहट जिले के इशनाथ नगरपालिका वार्ड नंबर-4 के पास से जाली नेपाली नोटों के कारोबारी नकली नोटों का खेप लेकर भारतीय सीमा से होते हुए नेपाल में प्रवेश करने वाला है. इसी को लेकर भारत-नेपाल सीमा के नेपाली क्षेत्र में नाका लगाकर तलाशी अभियान चलाया गया. दोपहर बाद एक बाइक के साथ पहुंचे तीन लोगों की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में उनके पास एक हजार के 118 नकली नेपाली करेंसी के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान सीमावर्ती जिले पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवा चैनपुर गांव निवासी जयप्रकाश कुमार(23 वर्ष), रौतहट जिले के देवाही गौनाही नगरपालिका वार्ड नंबर-4 निवासी गेनालाल राउत(21 वर्ष) एवं अजय पटेल (20 वर्ष) के रुप में की गयी है. तीनों तस्करों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

