चोरौत. स्थानीय थाना पुलिस ने डुमरबाना परिगामा पथ में पुल के पास नेपाल से शराब ला रहे बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के परिगामा गांव निवासी किशोरी मुखिया पुत्र निरंजन मुखिया, उमेश सदा के पुत्र जीतु सदा व जहारा मुखिया के पुत्र प्रवेश मुखिया के रुप में की गई है. थानाध्यक्ष मोनी कुमारी ने बताया कि पीटीसी अजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से दिव्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से शराब लेकर आ रहे उक्त बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की तलाशी लेने पर उसके बाइक से 760 बोतल नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ ही 45 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार तस्कर के साथ ही शराब व बाइक को जप्त कर थाना लाया गया. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. चोरी की बाइक के साथ नेपाली व्यक्ति गिरफ्तार बेला. थाना क्षेत्र के मनपौर पुलिया के समीप बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की एचएफ डिलक्स बाइक के साथ एक नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल के महाेतरी जिला अंतर्गत जलेश्वर गांव निवासी आबिद साफी के पुत्र रवानी साफी के रूप में की गयी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

