सीतामढ़ी. डीएम के निर्देश पर सोमवार को तीन सदस्यीय मेडिकल टीम के द्वारा शहर के अस्पताल रोड व नाहर चौक स्थित तीन निजी अस्पतालों को जांच के बाद कागज़ात के अभाव में सील कर दिया गया. नाहर चौक स्थित नेशनल इमरजेंसी हॉस्पीटल, अस्पताल रोड स्थित गणपति हॉस्पीटल व सोनबरसा अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र पर कार्रवाई कर सील कर दिया गया है. डॉ सिन्हा ने बताया कि सोनबरसा अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र पर 20 से अधिक मरीज जांच के लिए इंतजार कर रहे थे, लेकिन वैध चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे. वहीं, कर्मी के द्वारा चिकित्सक से बातचीत भी नहीं कराया गया. नेशनल इमरजेंसी हॉस्पीटल व गणपति हॉस्पीटल मे चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे. फेक नाम पर अस्पताल चलाया जा रहा था. वहीं, दो दिन पहले शहर के डुमरा रोड़ नाहर चौक स्थित नेशनल इमरजेंसी हॉस्पीटल में आपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

