सीतामढ़ी/रीगा जिले के रीगा थाने के परसौनी रोड में खरसान व पकड़ी चौक के बीच सोमवार को बदमाशों ने जान लेने की नीयत से बाइक सवार तीन व्यक्तियों को कार से कुचल दिया. इसमें तीनों बुरी तरह लहूलुहान हो गये. बदमाशों ने जान मारने की नीयत से पिस्टल से फायरिंग भी की, लेकिन गोली किच कर गयी. हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीण जुट गये. इसके बाद सभी बदमाश कार छोड़कर भाग निकले. सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस ने पहुंंचकर तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी तीन शिवहर जिले के हैं. इनमें पिपराही थाने के मोहनपुर के उमेश राय, राम दरेश राय एवं लालबाबू राय शामिल हैं. बताया गया है कि तीनों एक केस में गवाह हैं. डुमरा सिविल कोर्ट से गवाही देकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में परसौनी की तरफ से आ रही फोर्ड इकोस्पॉट कार में सवार बदमाशों ने तीनों को कुचलकर मारने का प्रयास किया. घायलों ने कार में सवार तीन की पहचान गांव के ही सुखी लाल राय, कमलेश राय, मनोज राय के रूप में की है. बताया कि कार में सवार एक व्यक्ति पिस्टल निकालकर फायरिंग करने का प्रयास किया, लेकिन गोली किच कर गयी. घायलों ने बताया कि हमारा पुराना विवाद चल रहा है. रीगा सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि घटनास्थल से कार व बाइक जब्त की गयी है. गोली चलने की बात जख्मी लोगों ने कही है, लेकिन कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. पूरे मामले की जांच कर जख्मी लोगों का बयान कलमबद्ध किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

