सीतामढ़ी. जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के वासुदेव-मौना पथ पर बुधवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी अभिमन्यु कुमार को गोली मारकर लूट मामले में पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार बदमाशों की पहचान महिंदवारा थाना क्षेत्र के वासुदेव निवासी संजीव कुमार सिंह के पुत्र भोलू कुमार उर्फ सुशांत सिंह, जयशंकर सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार सिंह एवं विशनपुर गांव निवासी राजीव कुमार सिंह के पुत्र नितिन कुमार के रुप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों के पास से स्वर्ण व्यवसायी से लूटी गयी सामग्री बरामद कर ली गयी है. पूछताछ में तीनों ने अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. बताया कि बुधवार की शाम सात बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई कि आकर्ष ज्वेलर्स वासुदेव संजय कॉम्पलेक्स के संचालक अभिमन्यु कुमार पिता हरिशंकर साह ग्राम-गोरीगामा, थाना-रामपुर हरि, जिला-मुजफ्फरपुर के दुकान से घर लौटते समय तीन अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल एवं बैग जिसमें दुकान का सोना, चांदी, कागजात आदि रखा हुआ था, लूट लिया गया है. इस संदर्भ में पीड़ित व्यवसायी के फर्दबयान पर महिंदवारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर कुंदन कुमार, पुअनि राहुल कुमार, प्रपुअनि दीपक कुमार व सशस्त्र बल भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

