21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिनों में डूबने से भाई-बहन समेत तीन की मौत

एक तरफ जहां प्रखंडवासी हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर विगत दो दिनों में भीतर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी.

रून्नीसैदपुर. एक तरफ जहां प्रखंडवासी हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर विगत दो दिनों में भीतर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मझौली उर्फ भनूडीह गांव की है. शुक्रवार को गांव के सीताराम साह के करीब 19 वर्षीय पुत्र गुडडू कुमार की मौत कटौझा में बागमती नदी में स्नान के क्रम में डूब जाने से हो गयी. करीब दो घंटे के स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के पश्चात मृतक के शव को नदी के पानी से खोजकर बाहर निकला गया. मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों के द्वारा करीब एक घंटे तक मृतक के शव को सड़क पर रखकर थाना क्षेत्र के रून्नी चौक के समीप एनएच 22 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ को जामकर यातायात को अवरुद्ध कर दिया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा काफी समझने बुझाने के बाद सड़क जाम को खाली कराया गया. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा. वहीं, दूसरी घटना गाढ़ा थाना क्षेत्र के धनुषी पंचायत के खोपी गांव की है. जहां बताया गया है कि घर के समीप ही अवस्थित पोखर में डूबने से सुंदर महतो के सात वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार व नौ वर्षीया पुत्री रूपांशी की मौत हो गयी. बताया गया है कि कुछ बच्चों के साथ दोनों खेल रहे थे. खेलने के क्रम में पैर फिसल जाने से दोनों भाई-बहन पोखर में लुढ़क कर चले गये और गहरे पानी में डूब गये. अन्य बच्चों के द्वारा शोर मचाने पर परिजन व ग्रामीण दौर पड़े. जब तक स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों के सहयोग से डूबे दोनों भाई बहन को खोजकर पानी से बाहर निकला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर गाढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel