10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : पीएम की ऐतिहासिक जनसभा में सीतामढ़ी से एनडीए के हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में मां सीता की धरती सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में 105 बड़ी बसों एवं करीब ढ़ाई सौ चारपहिया वाहनों से सभा में बड़ी संख्या में एनडीए के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.

सीतामढ़ी. पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी के विदेश्वर स्थान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में मां सीता की धरती सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में 105 बड़ी बसों एवं करीब ढ़ाई सौ चारपहिया वाहनों से सभा में बड़ी संख्या में एनडीए के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. जदयू नेता व अधिवक्ता विमल शुक्ला ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में योगदान देने वाले जिले के एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ हीं इसी तरह की चट्टानी एकता बनाए रखने की अपील की. कहा कि आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 सीटों का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे पूरा करना है. प्रधानमंत्री के भाषण एवं लाखों लोगों की उपस्थिति ने साबित कर दिया है कि विपक्षी दल दूर-दूर तक अब कहीं दिखायी नहीं देंगे. विशेष रूप से जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुरूप सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में कार्यक्रम शत प्रतिशत सफल रहा. कार्यक्रम में श्री शुक्ला समेत भाजपा नेता व पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, आशुतोष कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि अरुण पाठक, दिलीप पासवान, शिवशंकर महतो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष केसरी, भाजपा जिला मंत्री विकास कुमार, जदयू नेत्री कामिनी पटेल, आदित्य मिश्रा, मुखिया भारत भूषण, मुखिया पति सुरेंद्र साह, मुखिया रवि ठाकुर, प्रखंड प्रमुख पति बमबम कुमार, प्रभात कुमार चंदन, उप प्रमुख मो मुर्तुजा, प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि पुपरी अजीत राय, प्रो नागेंद्र राव, मृत्युंजय नाथ ओझा, शैलेश कुमार झा, पूर्व प्रमुख संजय ठाकुर, गोपी ठाकुर, राकेश कुमार उर्फ पप्पू, मुखिया आलोक सिंह, पीतांबर सिंह, चंद्रिका पासवान व पूर्व जिला पार्षद संजय झा समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मधुबनी के विदेश्वर स्थान पहुंचकर पीएम मोदी को सुने. पीएम मोदी ने इसी मंच से पहलगाम की कायराना हमले का बदला लेने और आतंकवाद की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का ऐलान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel