डुमरा. होली पर्व –त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तकरीबन सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन के द्वारा इस संबंध में आवश्यक निर्देश पदाधिकारियों को जारी किया गया है. विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर बुधवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में प्रतिनियुक्त सेक्टर पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम व एसपी ने कहा कि होली के अवसर पर सामाजिक तनाव उत्पन्न करने की कोशिश करने वालों, सामाजिक सौहार्द में खलल डालने वाले एवं सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर माहौल दूषित करने वालों को चिन्हित कर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई करें.
बड़ी संख्या में अधिकारी व पुलिस बलों की होगी तैनाती
बताया गया कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु सेक्टर पेट्रोलिंग के रूप में 19 वरीय पदाधिकारियों के साथ कुल 340 दंडाधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र /लाठी बलों की प्रतिनियुक्ति सभी अनुमंडलों में थानावार की गई है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को स- समय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान देने की हिदायत दी गई है. कार्य में किसी भी तरह की कोताही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर
सोशल मीडिया पर किसी तरह के अफवाह फैलाने, जातिगत एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट के विरुद्ध आईपीसी एवं आई टी एक्ट के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, आपत्तिजनक वीडियो/ ऑडियो पोस्ट करने तथा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न धर्मो /जातियों या समुदायों के बीच शत्रुता,घृणा या वैमनस्य फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध दंप्रसं के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी.उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध करें कार्रवाई
विधि-व्यवस्था की कमान संभालने वाले अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि उपद्रवी तत्वों एवं हुड़दंगियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने में जरा सी भी शिथिलता नहीं बरती जाए. उपद्रव फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
शराब माफियाओं के विरुद्ध करें सख्त कार्रवाई
निर्देश दिया गया है कि शराब की खरीद बिक्री में शामिल लोगों पर सख्ती बरती जाए.लगातार छापेमारी की जाए. चिन्हित शराब माफियाओं पर नकेल कसते हुए विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई की जाये. बॉर्डर एरिया में विशेष तौर पर ध्यान दें.अश्लील एवं भड़काऊ गीतों के विरुद्ध की जाएगी कठोर का कानूनी कार्रवाई
सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले तथा फसाद की मंशा रखने वालेअश्लील एवं भड़काऊ गीतों के विरुद्ध सीधे एएफआईआर करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान अपर समाहर्ता राजस्व संदीप कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे, वरीय पुलिस उपाधीक्षक नजीब अनवर, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी व प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है