सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात वाहन जांच के दौरान एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की तीन बाइक व 22 पुड़िया गांजा भी बरामद किया गया. थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता ने बताया कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस को सघन वाहन जांच का निर्देश दिया गया है. इस जांच अभियान के दौरान सअनि मदन कुमार ने एक बाइक चालक बाजपट्टी थानांतर्गत बाजितपुर गांव के वार्ड संख्या सात निवासी चुन्नू राउत के पुत्र मुकेश राउत को पकड़ लिया. बाइक चालक द्वारा कागजात नहीं दिखाने पर उसे थाना ले जाया गया. पुलिसिया पूछताछ में उसने उक्त बाइक चोरी की बताया. पुलिस ने उसके पास से 22 पुड़िया में रखा 70 ग्राम गांजा भी बरामद किया. उक्त युवक ने पुलिस को बताया कि अपराध की योजना बनाने के लिए कुछ अपराधी एक स्थान पर जमा है. अपराधियों को पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने पुलिस बल के साथ उसके द्वारा बताये गये स्थान पर छापेमारी की. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही सभी अपराधी भाग निकला. पर, पुलिस ने वहां से चोरी की दो बाइक बरामद किया. एसडीपीओ ने बताया कि पूर्व में भी कई मामले का आरोपी रहे गिरफ्तार युवक जेल भी जा चुका है. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. फरार हुए सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अनुसंधान की गोपनीयता बरकरार रखने को ले पुलिस फरार अपराधी का नाम पता बताने से परहेज कर रही है. पुलिस ने बरामद 22 पुड़िया गांजा समेत चोरी की बीआर 07एजे 9021, बीआर 30जेड 7739 व एक अनिबंधित बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

